Call Details Kaise Nikale:- कभी-कभी हम ऐसे सिचुएशन में फंस जाते हैं कि हमें किसी काम से कॉल डिटेल्स निकालने (Call Details Kaise Nikale) की जरूरत पड़ जाती है|
ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं कॉल डिटेल्स कहां से और कैसे निकाले आज के इस लेख में हमें यही बताने वाले हैं कि किसी भी सिम कार्ड के कंपनी का कॉल डिटेल्स कैसे निकालते हैं |
आजकल भारत में बहुत अधिक टेलीकाम कम्पनी आ चुकी है और वह अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छा सुविधा प्रदान कर रही है, जैसे – Airtel , Jio , VI , BSNL ताकि अधिक से अधिक ग्राहक जोड़ सके अगर आप बिल्कुल ही आसान तरीके से कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो ऑफिशियल ऐप से बहुत ही आसानी तरीके Call Details आप निकल सकते हैं |
Airtel Number की Call Details Kaise Nikale
यदि आप एक एयरटेल यूजर है अगर आपको भी कॉल डिटेल्स की जरूरत है आपका कोई भी सिम कार्ड हो प्रीपेड हो या पोस्टपेड हो आप बहुत ही आसानी से अपने सिम कार्ड की डिटेल्स निकाल सकते हैं इसके लिए कुछ स्टेप है जो आपको फॉलो करना है |
एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जैसे :-
- Aitel Thank App
- Airtel Customer Care
- Airtel Website
- Sms
Aitel Thank App के जरिये एयरटेल नंबर की Call Details Kaise Nikale
Airtel App के जरिये कॉल डिटेल्स निकालने के बारे में बता रहा हूं उसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें और कॉल डिटेल्स को बिलकुल आसानी से निकाले:
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Play Store को Open कर लेना है उसके बाद आपको Search Box में सर्च करे Aitel Thank App और उसे डाउनलोड करे |
- Install होने के बाद Aitel Thank App को open करे |
- आप अपने हिसाब से Language(भाषा ) सेलेक्ट करें |
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर से Log in कर लेना है |
- आपको अब My Airtel Account वाले बिकल्प को चयन करना है |
- Call History वाले विकल्प पर क्लिक करना है |
आपको आपने Airtel Number की Call Details देखने को मिल जाएगा |
Airtel Customer Care के जरिये एयरटेल नंबर की Call Details Kaise Nikale
Airtel Sim का कॉल डिटेल्स निकालने के लिए कस्टमर केयर द्वारा कुछ स्टेप है जो आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है :
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन से 121 नंबर पर कॉल करना है |
- जब आपसे और कस्टमर केयर अधिकारी से बात हो तो आप कस्टमर केयर से बोले की हमें इस महीने की कॉल डिटेल्स चाहिए |
- उसके बाद आपको कस्टमर केयर के द्वारा Airtel सिम की कॉल डिटेल्स की जानकारी भेज दी जाती है |
- अब एयरटेल टीम के द्वारा आपके ईमेल आईडी पर जानकारी सेंड कर दिए जाते हैं आप वहां जाकर जरूर देखें |
Airtel Website के जरिये एयरटेल नंबर की Call Details Kaise Nikale
- सबसे पहले आप Google या Chrome Browser ओपन करें |
- फिर आप सर्च बॉक्स में टाइप करें https://www.airtel.in वेबसाइट पर क्लिक करें |
- अब आपको My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- फिर आपको अपने मोबाइल नंबर पर OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- उसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक OTP आएगा उसको भरकर आपको Verify कर देना है|
- अब आपको वेबसाइट पर Call History का ऑप्शन दिखाई देगा |
- वहां पर अपना नंबर फिल कर देना है |
- अब आपको जितने मंथ की जरूरत रहेगी वहां पर आप सेलेक्ट कर सकते हैं|
- उसके बाद आपको Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है |
- उसके बाद आपको Airtel सिम की कॉल डिटेल्स की संपूर्ण जानकारी आपको मिल जाएगी |
SMS के जरिये एयरटेल नंबर की Call Details Kaise Nikale
Massage करके एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स बहुत ही आसानी तरीके से आप निकल सकते हैं तो इस लेख को स्टेप बाय स्टेप जरूर फॉलो करें |
- आपको Message App ओपन करके 121 पर “EPREBILL<Month Name><email id>”. पर SMS Send कर देना है |
- आपको जिस भी महीने का कॉल डिटेल्स चाहिए उसे महीने का नाम डालना है,और आपको जिस भी Email id पर चाहिए उस Email id को डालना है |
- अगर आपको नवंबर 2024 की कॉल डिटेल्स निकालनी है तो आप ऐसे लिख सकते हैं “EPREBILL No 2024 और अपने Email id को डालकर SMS भेज देना है |
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें एक लिंक दिया रहेगा उसी लिंक पर क्लिक करके आप अपने Email अकाउंट से कॉल डिटेल्स देख सकते हैं |
Jio Number की Call Details Kaise Nikale
वर्तमान समय में Jio यूजर की संख्या करोड़ों में पहुंच चुकी है कई बार हमें कॉल डिटेल्स निकालने की जरूरत पड़ती है तो हम काफी परेशान हो जाते हैं और हमारा समय भी काफी बर्बाद हो जाता है इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको Jio SIM की कॉल डिटेल्स कैसे निकालते हैं आसान शब्दों में आप सभी को बताने वाले हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें |
आप सबसे पहले Play Store को Open करे और सर्च करे My Jio App उसके बाद इंस्टॉल करें इंस्टॉल करने के बाद इसको आपको ओपन कर लेना है अपने मोबाइल नंबर डालकर उसे लोगों कर लेना है लोगिन करने के बाद आप 30 दिनों तक का कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हैं इस स्टेप को कंटिन्यू फॉलो करें इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं My Jio App और My Jio Website दोनों से कॉल डिटेल्स निकालने का तरीका सेम है |
- सबसे पहले My Jio App को ओपन करें उसके बाद More वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
- उसके बाद आपको My Uses पर क्लिक करें उसके बाद आपको Data,Calls,SMS ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको Calls वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपको नीचे की साइड में Do You Want To View Previous Usage Statement वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपको कितने दिन का कॉल डिटेल चाहिए जैसे 7,15,30 दिन तक आप निकल सकते हैं आप अपने हिसाब से आपको जितना दिन का कॉल डिटेल चाहिए आप सेलेक्ट कर सकते हैं |
- उसके बाद आपको आप चाहे तो अपने Email id पर या Download Statement पर क्लिक करके आप अपना कॉल डिटेल्स Pdf के रूप में प्राप्त कर सकते हैं |
VI Number की Call Details Kaise Nikale
Vi Number नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए बहुत से सारे तरीके हैं लेकिन जो हम आज आपको तरीके बताने वाले हैं सबसे आसान और सबसे बेस्ट है तो इश लेख को स्टेप बाई स्टेप फ्ल्लो करके आप अपने Vi Number की कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हैं |
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Play Store या App Store को ओपन करें |
- उसके बाद आप Search Box में टाइप करें Vi App को इंस्टॉल करें |
- उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालकर Login करें|
- Vi App Open होने के बाद आपको Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपको My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपको एक Email Id भरने का बॉक्स दिखेगा उसमें आप अपना Email Id डालकर आप वेरीफाई कर सकते हैं 30 मिनट के अंदर अब का ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाएगा |
- उसके बाद आप अपना Call Details निकाल सकते हैं |
- थोड़ा सा नीचे आने के बाद आपको Usage History पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको Call & SMS ऑप्शन पर जाएं उसके बाद थोड़ा सा नीचे आपको Get Prepaid Bill वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपको कितने दिन का कॉल डिटेल चाहिए आपको Fill कर देना है |
- उसके बाद आपको Email Bill पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके Email Id पर 30 मिनट के अंदर आपकी जीमेल अकाउंट पर Pdf VI कंपनी द्वारा आपको सेंड कर दिए जाएंगे |
Conclusion
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सभी लोगों को मैं बताया हूं कि Call Details कैसे निकाले इसके बारे में आप सभी को बहुत अच्छे तरीके से जानकारी शेयर की जाए अगर आप लोगों को कोई भी Call Details से रिलेटेड प्रॉब्लम आए तो कमेंट जरुर करें |